Hindi NewsLocalRajasthanSikarSikar Accident Car And Truck 4 Dead, Jhunjhunu Family Member, Rajasthan Latest News Update Women, Died In Car And Truck Collisionएक परिवार के 4 लोगों की मौत: सीकर में तेज रफ्तार कार का टायर फटा, ट्रक से हुई भीषण टक्कर; झुंझुनूं से गमी में शामिल होने जा रहा था परिवारसीकर/झुंझुनू 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकटक्कर इतनी भीषण थी कि कार एक तरफ से पूरी तरह पिचक गई।झुंझुनू के मेणांस के रहने वाले एक परिवार के 4 लोग सेंट्रो कार में जा रहे थेमृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैजिले के तासरगढ़ में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा कार और ट्रक के बीच हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है।पुलिस के मुताबिक, झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ स्थित मेणांस में रहने वाले एक परिवार के 4 लोग सेंट्रो कार से मेवाड़ की तरफ परिवार की किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान तासरगढ़ के पास उनकी कार का टायर फट गया। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया। रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर कार पर काबू नहीं कर पाया और कार पास में चल रहे ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार एक तरफ से पिचक गई। इस कारण घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में कार सवार भीकाराम, शांति देवी, गीती देवी और दुर्गा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर महेंद्र गंभीर रूप से घायल है।हादसे में टैंकर के आगे के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। गंभीर घायल ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे जयपुर रैफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई थी कि कड़ी मशक्कत के बाद लोग घायलों को बाहर निकाल पाए।पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।इनपुट- जोगिंदर सिंह
Source: Dainik Bhaskar November 05, 2020 04:41 UTC