एक दूसरे के साथ मिलकर कोरोना को हराया जा सकता है : हरप्रीत - News Summed Up

एक दूसरे के साथ मिलकर कोरोना को हराया जा सकता है : हरप्रीत


पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुकी कोरोना महामारी से बचाने के लिए एक दूसरे का दें साथ।संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब): पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुकी कोरोना महामारी से साथ पंजाब भी इस समय लड़ाई लड़़ रहा है। इस महामारी को एक दूसरे पर कटाक्ष करने नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ डट कर मुकाबला करने की है। इस दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में पूरी पंजाब सरकार, समूह सेहत विभाग लोगों की सुरक्षा लिए पूरे प्रयास कर रहे है। लेकिन जरूरत है इस समय पंजाबियों को अपने आसपास कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आगे आने की।उक्त बात जीओजी हेड वारंट अधिकारी हरप्रीत सिंह ने कही, उन्होंने कहा कि जीओजी द्वारा आखरी किरण नाम की मुहिम शुरू की है, जिसमें कोई भी कोरोना मरीज या परिवार जिसको लगता है कि कोरोना होने के कारण सभी उसका साथ छोड़ गए हैं तथा उसको कोई रास्ता नजर नहीं आता तो हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है। जीओजी उसकी तुरंत मदद के लिए उसके पास पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह कंट्रोल रूम लोगों के लिए बहुत ही कारगार साबित हो रहा है।कोरोना के मरीजों को बांटा दलियासंवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :डीसी अराविद कुमार के दिशानिर्देशों तथा सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला की अगुआई में क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी दलिया बांटा। इसके अलावा संगठन के सदस्य कोरोना मरीजों के लिए फल, जूस व अन्य खाने पीने की वस्तुओं लगातार मरीजों को वितरित कर रहे हैं, ताकि वह जल्द से जल्द कोरोना को मात देकर अपने अपने घर जा सकें।सोसायटी द्वारा किए जा रहे काम की चारों की ओर प्रशंसा की जा रही है। इस लड़ी के तहत सोसायटी के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को दलिया वितरित किया गया। इस दौरान विशेष तौर पहुंचे विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी ने सोसायटी द्वारा समाज भलाई के कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर की सभी समाजसेवी संस्थाओं को भी लोगों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर डा. बलजीत कौर, संदीप नागपाल, टीनू सोढी, बलवंत सिंह व भूपिदर सिंह भी उपस्थित थे।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप


Source: Dainik Jagran May 10, 2021 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */