कंपा देने वाली सर्दी हो, बारिश हो या फिर भयंकर गर्मी... कैसा भी मौसम हो... काशी के अमन गरीबों और बेसहारों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं... सिर्फ एक कॉल और अमन अपना फर्स्ट ऐड बॉक्स लेकर पहुंच जाते हैं। पहले खुद के स्तर पर देखते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर दूसरों से भी मदद उपलब्ध करवाते हैं। बनारस के लोगों के लिए अमन कबीर एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसकी जिंदगी सिर्फ लोगों की सेवा के लिए समर्पित है।
Source: Navbharat Times September 15, 2020 12:56 UTC