एक के ऊपर एक लदे लोग... प्‍लेन में बैठने के लिए मारामारी, काबुल एयरपोर्ट की ऐसी तस्‍वीरें डराती हैं - News Summed Up

एक के ऊपर एक लदे लोग... प्‍लेन में बैठने के लिए मारामारी, काबुल एयरपोर्ट की ऐसी तस्‍वीरें डराती हैं


हर तरफ अफरातफरी... तालिबान की दहशत चरम परकरीब 20 साल बाद, अफगानिस्‍तान की कमान तालिबान के हाथ में आ चुकी है। लोग बस किसी तरह उस हुकूमत से बच निकलना चाहते हैं जिसने उन्‍हें आतंक के खौफनाक चेहरे से रूबरू कराया। अफगानी जनता उन दिनों को फिर से नहीं जीना चाहती। यही वजह है कि जब तालिबान का कब्‍जा बढ़ा तो जो निकल सकते थे, उन्‍होंने सामान बांधना शुरू कर दिया। पिछले कुछ दिनों से पलायन का दौर जारी है।


Source: Navbharat Times August 16, 2021 05:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */