Hindi NewsLocalRajasthanPenalty At Medical Store Selling Pulse Oximeter And N 95 Mask At A Higher PriceAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपएक्शन: पल्स ऑक्सीमीटर व N-95 मास्क ज्यादा कीमत पर बेच रहे मेडिकल स्टोर पर पेनल्टीजयपुर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक तस्वीरदैनिक भास्कर ने पल्स ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी पर किया था खुलासाकोरोना महामारी में भी कई मेडिकल स्टोर्स पर पल्स ऑक्सीमीटर, N-95 सहित आवश्यक दवाईयों पर अधिक कीमत वसूली जा रही है। विधिक माप विज्ञान टीम ने सोमवार को कई जिलों में 41 निरीक्षण किए। दैनिक भास्कर ने पल्स ऑक्सोमीटर पर अधिक कीमत वसूलने का स्टिंग ऑपरेशन कर पूरा खुलासा किया था। मेडिकल स्टोर पर पल्सऑक्सीटर अधिक कीमत पर बेचने वालों पर कार्रवाई की गई। 10 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 हजार की पेनल्टी लगाई गई।अलवर व नागौर में की कार्रवाईउपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचने पर अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में सुमित मेडिकल्स एवं कृष्णा मेडिकल्स के खिलाफ प्रत्येक पर पांच हजार की पेनल्टी लगाई। नागौर जिले के जायल कस्बे में शिव किराना स्टोर पर खाद्य तेल का पैकेट 140 से अधिक 150 रुपए में बेच रहे थे। टीम ने 5 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई।N-95 मास्क बेचने पर 5 हजार की पेनल्टीभीलवाड़ा में मारुति मेडिकल्स पर N-95 मास्क तय एमआरपी से अधिक दाम पर बेचा जा रहा था। विधिक माप विज्ञान टीम ने निरीक्षण किया। 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जोधपुर में कृष्णा किराना स्टोर एवं महादेव किराना स्टोर पर चटपटी कैरी मसाला एवं सौफ के पैकेट पर डिक्लेरेशन नहीं पाया। टीम ने 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।खाने के पैकेट पर भी ज्यादा कीमतशासन सचिव ने बताया कि अजमेर में सोनू जनरल स्टोर एवं प्रकाश ट्रेड्स पर पोहा पैकेट, मखाना पैकेट पर पीसीआर नियम 2011 के तहत डिक्लेरेशन नहीं पाया गया जिस पर टीम द्वारा मौके पर ही 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। बांसवाड़ा में डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ 5 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई।भास्कर स्टिंग : मेडिकल स्टोर पर खुलेआम लूट, 450 रुपये में बिकने वाला पल्स ऑक्सीमीटर 2 हजार और 400 रुपये का ऑक्सीजन रेगुलेटर 4 हजार में बिक रहाhttps://www.bhaskar.com/local/rajasthan/news/black-marketing-pulse-oxometer-in-jaipur-dainik-bhaskar-sting-operation-128464453.html
Source: Dainik Bhaskar May 10, 2021 15:22 UTC