16 अक्टूबर तक आवेदन में कर सकेंगे बदलावDainik Bhaskar Oct 09, 2019, 05:49 PM ISTएजुकेशन डेस्क. उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (एएसओ) के 904 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रीया समाप्त करने जा रहा है। जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर 9 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव करने के लिए उम्मीदवार को 16 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।परीक्षा के जरीए असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (एएसओ) के 281 पद और असिस्टेंट रिसर्च स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (एआरएसओ) के 623 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ्स या मैथ्स स्टैटिक्स या कॉमर्स या इकोनोमिक्स विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हो। साथ ही कंप्यूटर साइंस में एक वर्ष का डिप्लोमा डिग्री हो।ऐसे करें आवेदनयूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।होमपेज पर 'रजिस्ट्रेशन' की लिंक पर क्लिक करें।फॉर्म में मांगी गई जानकारी और फोटो अप्लोड करें।आखिर में पेमेंट करें और सबमिट कर दें।ऑफिशियल वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Source: Dainik Bhaskar October 09, 2019 12:20 UTC