Dainik Bhaskar Feb 20, 2020, 04:23 PM ISTकंपनी ने बताया कि प्रूवस्टेशन एक ऑटोमैटेड ड्राइव-थ्रू बे मशीन है, जो कार के डैमेज जैसे टियर-वियर, डेंट्स और स्क्रैचेस का पता लगाती है। इस पूरी प्रोसेस के लिए मशीन ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी की मदद लेती है। यह न सिर्फ डैमेज के प्रकार का पता लगाती है बल्कि उसकी रिपेयरिंग कॉस्ट भी बताती है।इस स्कैनर के इस्तेमाल से न सिर्फ डैमेज की पहचान करने में एक्यूरेसी मिलती है बल्कि इंस्पेक्शन कॉस्ट में भी कमी आती है। इसके अलावा भी इसके यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड से अन्य सर्विसेस जैसे रिपेयरिंग की संभावित कीमत, इंस्पेक्शन कम्पेरिजन लॉग, यूज्ड कार की कीमत, इंटीग्रेशन और केपीआई ट्रैकिंग, इंश्योरेंस रिपोर्ट समेत अन्य फुली कस्टमाइज ऑप्शन मिलते हैं।
Source: Dainik Bhaskar February 20, 2020 09:46 UTC