उसरवारा में हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेते हुए परीक्षार्थी।पुरूर| अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार ने प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में संस्कृति ज्ञान परीक्षा कराई। इसमें सांस्कृतिक, नैतिक, भौगोलिक, स्वास्थ्य, खेल और विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। ग्राम उसरवारा में प्रज्ञा मंडल द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में किया गया। परीक्षा प्रभारी लोकेश्वर, कमलेश, तुलाराम ने बताया कि संस्कृति ज्ञान परीक्षा का उद्देश्य बच्चों में आदर्श नागरिक गुणों का विकास करना है। प्राथमिक प्रभारी पिंगला, वरुण कुमार, तीजूराम महमल्ला थे। इस परीक्षा के कुशल मार्गदर्शन एवं तैयारी के लिए संस्कार शाला में प्रत्येक रविवार को एक घंटा की कक्षा ली जाती थी, जिसमें ओएमआर शीट भरना, प्रतियोगी परीक्षा में सही उत्तर का चयन कर उत्कृष्ट परिणाम लाने का तरीका बताया जाता था। परीक्षा संपन्न कराने में प्रधानपाठक डीएस वर्मा, बेलचंदन, रामचरण फूटान, सोमेन्द्र साहू, चिंताराम कोर्राम आदि का योगदान रहा।
Source: Dainik Bhaskar October 22, 2019 02:02 UTC