उम्मीद / सोनाली से हर वीकेंड पर होती है अनुपम की मुलाकात, शर्त लगी है घर पहले कौन जाएगा - News Summed Up

उम्मीद / सोनाली से हर वीकेंड पर होती है अनुपम की मुलाकात, शर्त लगी है घर पहले कौन जाएगा


सोनाली बेन्द्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हाइग्रेड कैंसर का इलाज करवा रही हैं। वहीं एक्टर अनुपम खेर भी अपनी हॉलीवुड सीरीज एनबीसी न्यू एम्सटरडम की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान वीकेंड्स पर उनकी मुलाकात होती है और दोनों के बीच यह शर्त लगी है कि पहले घर कौन जाएगा। सोनाली ने इसका जिक्र अपने ट्वीट में किया है।It’s coz of this show I get some company on weekends here.... we talk about who goes home first.... We’ve met socially many times in Mumbai. She always has been bright & a very warm person. But it is only in the last 15days that I got the opportunity to spend some quality time with her in NY. And I can easily say,”She is my HERO.”😍 pic.twitter.com/z6iBe2s7fy — Anupam Kher (@AnupamPKher) August 12, 2018ढाल बनकर खड़ा है सोनाली का बेटा : सोनाली के बेटे रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है। जिसमें वह खुश नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट्स में रणवीर से उनकी मां की तबीयत के बारे में भी पूछा है।


Source: Dainik Bhaskar September 26, 2018 13:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */