उम्मीदें -2020 : नया साल, नई चुनौतियां, भारतीय खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार - News Summed Up

उम्मीदें -2020 : नया साल, नई चुनौतियां, भारतीय खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार


नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2019 बीत गया और नए साल 2020 के आगमन के साथ ही नई उम्मीदें पल्लवित होने लगी हैं, लेकिन इसके साथ ही नई चुनौतियां भी दोनों हाथ खोलकर इंतजार कर रही हैं। इस नए साल में खेलों की दुनिया में बहुत कुछ होगा। तमाम खेलों के खिलाड़ी इस वर्ष जोश और जुनून से नए आयाम स्थापित करेंगे। क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, कई खेलों के बड़े आयोजन के साथ-साथ खेल जगत का सबसे बड़ा मंच ओलंपिक भी दस्तक दे रहा है। ऐसे में भारतीय खिलाडि़यों के लिए यह वर्ष उम्मीदों का वर्ष है।टी-20 विश्व कप 2020 : इस साल टी-20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है जो 2020 का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन होगा। इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारतीय टीम 2016 में यह खिताब जीतने से चूक गई थी और सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के पास पहली बार आइसीसी ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया में इसकी तैयारी जोरों पर हैं और अभी से सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हैं। टी-20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 45 टी-20 मैच खेले जाएंगे। महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन भी ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च तक होगा, जिसमें भारतीय महिला टीम पर हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खिताब जीतने की जिम्मेदारी होगी।युवा टीमों से उम्मीदें : भारतीय खेलों के लिए चुनौतियां जनवरी से ही शुरू हो जाएंगी। 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप शुरू हो रहा है। प्रियम गर्ग के नेतृत्व में भारतीय युवा टीम अपने खिताब को बचाने उतरेगी। इसमें यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, शुभम हेगडे, तिलक वर्मा, धु्रव जुरेल जैसे खिलाडि़यों पर पूरे देश की नजरें होंगी। इसके अलावा दो से 21 नवंबर तक भारत में अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जाएगा। इसमें अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम घरेलू दर्शकों के सामने पूरे जोश के साथ उतरेगी।टोक्यो ओलंपिक : जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल ओलंपिक गेम्स का आयोजन होगा। पिछले ओलंपिक में भारतीय खिलाडि़यों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और सिर्फ दो ही पदक आ पाए थे, लेकिन अब भारतीय खिलाडि़यों के पास पिछली गलतियों से सीखने का मौका होगा। दिग्गज खिलाड़ी जहां अपने अनुभव को आजमाएंगे, वहीं युवाओं से ओलंपिक में पदक की बड़ी उम्मीदें हैं। ओलंपिक 2020 में तकरीबन 206 देश हिस्सा लेंगे। इसमें 11,091 एथलीट मौजूद रहेंगे और अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे। कुल 33 खेलों की 339 प्रतियोगिताओं में सभी देशों के एथलीट अपना जलवा बिखेरेंगे। ओलंपिक 2020 का आगाज 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होगा। ओलंपिक के आयोजन के लिए टोक्यो का न्यू नेशनल स्टेडियम मुख्य मैदान होगा।एटीपी कप : साल की शुरुआत टेनिस प्रेमियों के लिए शानदार रहने वाली है। 2020 की शुरुआत में ना सिर्फ साल का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा, बल्कि पहली बार एटीपी कप का भी आयोजन होगा। 2020 में संन्यास लेने की घोषणा करने वाले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस इसमें खेलेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में आयोजित होने वाला एटीपी कप तीन जनवरी से 12 जनवरी के बीच सिडनी, ब्रिसबेन और पर्थ में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें और दुनिया के सभी दिग्गज आमने-सामने होंगे।यूरो 2020 : फुटबॉल प्रेमियों के लिए भी साल 2020 कुछ हल्का नहीं रहने वाला। चैंपियंस लीग सहित तमाम अन्य फुटबॉल लीगों के बीच यूरोपीय फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यूरो कप भी इसी साल खेला जाना है। यूएफा द्वारा आयोजित करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी 12 देश करने वाले हैं और कुल 24 यूरोपीय टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। मैदान भी 12 होंगे। टूर्नामेंट का आगाज 12 जून को होगा और अंत 12 जुलाई को होगा।Posted By: Sanjay Savernडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 31, 2019 14:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */