उप्र / अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पर दाखिल हुई आपत्ति, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई - News Summed Up

उप्र / अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन पर दाखिल हुई आपत्ति, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई


Dainik Bhaskar Apr 20, 2019, 03:13 PM ISTनिर्दलीय प्रत्याशी ने शैक्षिक योग्यता और नागरिकता को लेकर उठाए हैं सवालजांच के बाद निर्वाचन अधिकारी लेंगे फैसलाअमेठी. अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र को लेकर सियासत तेज़ हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी ने राहुल गांधी की शैक्षिक योग्यता और नागरिकता को लेकर सवाल उठाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति दाखिल कर उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है। वहीं अधिकारियों ने आगे की कार्यवाही के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है।निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल ने दर्ज कराई है आपत्तिराहुल गांधी के विरुद्ध ये आपत्ति निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव लाल ने दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से आपत्ति है। उनके निवास के बारे में हमको कुछ जानकारियां मिली हैं कि वे दूसरे देश के हैं भारतीय नहीं हैं। इस संम्बध में काफी दस्तावेज मिले हैं। इसी पर मैने आपत्ति की है। सारे दस्तावेज हमने शिकायती पत्र के साथ लगाया है। हमें निर्वाचन अधिकारी ने समय दिया है। 22 तारीख को सारी आपत्ति पर जांच होगी। जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा।कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले राहुल की राष्ट्रीयता पर नहीं उठ सकता सवालकांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल जी और गांधी परिवार आजादी के पहले से इसका पूरा इतिहास रहा है। उनकी भारतीयता पर उनकी नागरिकता पर, उनकी राष्ट्रीयता पर कोई सवाल कोई प्रश्न चिन्ह उठ ही नहीं सकता। ये उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है। कानूनी रूप से जो जवाब होगा वो जवाब दे दिया जाएगा। वैसे सबसे पहले तो स्मृति ईरानी जी जो कभी हाईस्कूल पास हो जाती हैं, कभी स्नातक हो जाती हैं जिनकी किसी भी चीज का अता पता नहीं है उसकी सही जांच कराई जाए।


Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 09:44 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */