खास बातें उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना कहा- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं 'बीजेपी को इस 'धोखा नंबर 2' के लिए तैयार रहना चाहिए'भाजपा की पूर्व सहयोगी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने रविवार को बीजेपी को आगाह किया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उसे धोखा देंगे और बीजेपी को इस 'धोखा नंबर 2' के लिए तैयार रहना चाहिए. कुशवाहा ने कहा, 'मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं.' ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नीतीश कुमार बोले- गठबंधन में सब कुछ ठीक, मन में न रखें कोई भ्रमबता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कैबिनेट में विस्तार किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे की खाली पड़ी मंत्री सीट को भरने को ऑफर दिया था.
Source: NDTV June 02, 2019 22:11 UTC