उपलब्धि / मोदी ने मुस्लिम देश में जिस मंदिर के लिए कहा था, उसे मित्र ने पूरा किया, पहले हिंदू मंदिर का हुआ भूमिपूजन - News Summed Up

उपलब्धि / मोदी ने मुस्लिम देश में जिस मंदिर के लिए कहा था, उसे मित्र ने पूरा किया, पहले हिंदू मंदिर का हुआ भूमिपूजन


मंदिर बनाने वाली बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी, करीब 2500 भारतीय व सरकारी अधिकारी मौजूद थे।नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस मुस्लिम देश यूएई में हिंदू मंदिर की बात की थी, उसे उनके मित्र ने पूरा कर दिया है। शनिवार को अबु धाबी में पहले मंदिर का भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ। इसमें मंदिर बनाने वाली बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता महंत स्वामी महाराज, यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी, करीब 2500 भारतीय व सरकारी अधिकारी मौजूद थे।मोदी ने किया था मॉडल का अनावरणप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में अपने दौरे के वक्त इस मंदिर की बात कही थी। दुबई ओपेरा में एक लाइव स्ट्रीम के माध्यम से भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात में सात अमीरात का प्रतिनिधित्व करने वाले सात टावरों के साथ मंदिर की एक मॉडल संरचना का खुलासा किया था। अबू धाबी के अबू मूरिखा क्षेत्र में मंदिर स्थल स्थित है। संयुक्त अरब अमीरात में सहिष्णुता और धार्मिक सद्भाव के प्रतीक, मंदिर का निर्माण 13.5 एकड़ (55,000 वर्ग मीटर) भूमि पर किया जा रहा है, जो कि महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के उप सुप्रीम कमांडर द्वारा भेंट की गई है।अक्षरधाम जैसा होगा मंदिरइस मंदिर की जमीन के लिए यूएई के मुस्लिम शासक शेख मोहम्मद ने 55 हजार स्क्वायर मीटर जमीन उपलब्ध कराई है। इस मंदिर का निर्माण प्राइवेट फंड से किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक करीब 900 करोड़ रुपए तक इसकी लागत आ सकती है। अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के प्रारूप पर आधारित होगा। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा।यूएई ने यह काम भी किएUAE ने महाराष्ट्र में एक रिफाइनरी परियोजना में सऊदी अरब के साथ संयुक्त रूप से निवेश करने के अलावा रणनीतिक तेल भंडार बनाने में भी योगदान दिया है। 2017 में गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि रह चुके अबू धाबी के राजकुमार ने भी हालिया भारत-पाकिस्तान तनावों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 13:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */