Hindi NewsLocalRajasthanKotaOur City Reached The First Place In The State For Donating Plasma, 18 year old Dushyant Became The Youngest Donor In The StateAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपउपलब्धि: प्लाज्मा डाेनेट करने में प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा हमारा शहर, 18 साल के दुष्यंत राज्य के सबसे कम उम्र के डोनर बनेकोटा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंककाेटा में प्लाज्मा डाेनेशन का आंकड़ा 311 पर पहुंचा, 20 साल की साक्षी ने दूसरी बार दिया प्लाज्मादैनिक भास्कर के प्लाज्मा डाेनेशन अभियान के तहत शहरवासियाें ने रिकाॅर्ड बना दिया है। प्लाज्मा डाेनेशन के मामले में काेटा प्रदेश में पहले नंबर पर पहुंच चुका है। काेटा में शुक्रवार तक 311 प्लाज्मा डाेनेशन हाे चुके हैं, जबकि जयपुर में लगभग 300 और उदयपुर में करीब 200 लाेग प्लाज्मा डाेनेट कर चुके हैं।जाेधपुर समेत अन्य जिलाें में ये आंकड़ा और भी कम है। शुक्रवार काे भी काेटा की युवती साक्षी ने दूसरी बार प्लाज्मा डाेनेट किया। वहीं 18 वर्षीय दुष्यंत ने भी प्लाज्मा दिया। वे संभवत: सबसे कम उम्र में प्लाज्मा देने वाले पहले डाेनर हैं।टीम जीवनदाता के संयोजक चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रंगबाड़ी की साक्षी न्याती ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन कर एक और कीर्तिमान शहर की झोली में डाल दिया। साक्षी के बड़े पापा व बड़ा भाई पहले प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। साक्षी अहमदाबाद से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही हैं। राजस्थान में भी अभी तक ऐसा मामला सामने नहीं आया जब 20 वर्ष की युवती ने दो बार प्लाज्मा डोनेट किया हो।वहीं थेकड़ा निवासी दुष्यंत मालव ने 18 वर्ष की आयु में प्लाज्मा डोनेशन किया। वे एक रिसोर्ट में मैनेजर हैं। इस दौरान डॉ. विजय जैन, डॉ. रमेश, मनोज न्याती, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, गोविंद गुप्ता, नितिन मेहता सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा। अब शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गुप्ता ने बताया कि अब नए लोगों को आगे आने की आवश्यकता है, तभी प्लाज्मा लोगों को उपलब्ध हो सकेगा।ड्यूटी छोड़ रेयर ग्रुप का प्लाज्मा देने पहुंचे विजयसीएमएचओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर विजय जांगिड़ शुक्रवार काे ड्यूटी छोड़कर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे। हैल्प डेस्क पर शुक्रवार दोपहर को इमरजेंसी में मरीज अरविंद कुमार मित्तल और मिथुन कुमार शर्मा के परिजन मदद मांगने पहुंचे।इन मरीजों के लिए रेयर ग्रुप ओ पॉजिटिव का प्लाज्मा चाहिए था, जो ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नहीं था। ऐसे में हैल्प डेस्क की टीम डोनर की तलाश में जुट गई। हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने बताया कि ओ पॉजिटिव ग्रुप के डोनर विजय जांगिड़ को सूचना दी तो वे प्लाज्मा डोनेट करने पहुंचे।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 23:48 UTC