बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत को बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर ने एयपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद तमाम लोगों ने इस पर रिएक्शन दिए। कोई कंगना रनौत को सपोर्ट कर रहा था तो तमाम लोग सीआईएसएफ कर्मी के पक्ष में उतर आए। फिलहाल, कंगना रनौत का थप्पड़कांड इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब कंगना रनौत के थप्पड़कांड पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिएक्शन दिया है। स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के साथ घटी इस घटना पर खुलकर अपनी बात कही है। आइए जानते है कि स्वरा भास्कर ने क्या कहा है।कगंना के थप्पड़कांड पर खुलकर बोलीं स्वरास्वरा भास्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'कंगना रनौत के साथ जो भी हुआ गलत हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। इसके साथ ही जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग समर्थक को लेकर लोग भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था। क्योंकि ये वो लोग हैं जो लिचिंग को जस्टिफाई करते हैं।' स्वरा भास्कर ने आगे कहा, 'कंगना रनौत को सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सभी गतिविधियों को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।' Also Read - New Year 2024: कियारा आडवाणी समेत ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पहली बार करेंगी नए साल का स्वागत, पति संग होगा सेलिब्रेशनकंगना के बयान पर स्वरा ने कही ये बातस्वरा भास्कर ने कंगना रनौत के पुराने बयान को लेकर रिएक्शन दिया है। दरअसल, कंगना रनौत ने विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ को सपोर्ट किया था। कंगना रनौत ने कहा था कि अगर कोई उनकी मां और बहन को लेकर बोलेगा तो वह थप्पड़ मार देतीं। इस पर स्वरा भास्कर ने कहा, 'कंगना के केस में दिक्कत ये है कि उन्होने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।' Also Read - Christmas 2023: परिणीति चोपड़ा समेत ये एक्ट्रेसेस शादी के बाद पहली बार सेलिब्रेट करेंगी क्रिसमस, पति संग होगा जश्न
Source: Dainik Bhaskar June 15, 2024 16:23 UTC