उदयपुर में बेखौफ बदमाश: गोगुंदा में अलमारी लेकर भागे चोर, ग्रामीणों ने किया पीछा तो नगदी लूट हुए फरार; जांच में जुटी पुलिस - News Summed Up

उदयपुर में बेखौफ बदमाश: गोगुंदा में अलमारी लेकर भागे चोर, ग्रामीणों ने किया पीछा तो नगदी लूट हुए फरार; जांच में जुटी पुलिस


Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurThieves Ran Away With Cupboards In Gogunda, Villagers Chased, Then Escaped After Looting Cash; Police Engaged In Investigationउदयपुर में बेखौफ बदमाश: गोगुंदा में अलमारी लेकर भागे चोर, ग्रामीणों ने किया पीछा तो नगदी लूट हुए फरार; जांच में जुटी पुलिसउदयपुर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकमनिहारी की दुकान में हुई लूट की वारदात।उदयपुर जिले के गोगुन्दा कस्बे में बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। कस्बे के मुख्य बाजार में मनिहारी व फुटकर व्यापारी की एक दुकान पर सेंधमारी कर चोर अलमारी और अन्य माल सामान चुरा ले गए। चोरी की वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।व्यापारी विनोद तातेड़ ने बताया की चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान के गुल्लक में रखें करीब 70 हजार की नगदी व दुकान के अंदर रखी अलमारी को चुरा कर ले गए। इस दौरान दुकान के पास में रहने वाले पड़ोसी अशोक सोनी के जाग जाने से क्षेत्रवासी जमा हो गए। सूचना पर पुलिस ने भी चोरों का तालाब की ओर पीछा किया, लेकिन चोरों ने तालाब के समीप अलमारी को खोलकर अलमारी में रखी नकदी व सामान निकाल लिए। यही नही पुलिस की गाड़ी को देख चोर बाइक पर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो चोर बाइक से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर कर अंधेरे का फायदा उठा जगंलों की तरफ फरार हो गए।पुलिस ने अलमारी और बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने बाजार स्थित दुकान का मौका मुआयना कर बाजार में लग रहे CCTV फुटेज भी खंगाले। बाइक के आधार पर पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने बताया कि अलमारी से करीब 70 हजार की नकदी और 30 हजार से ज्यादा की कीमत का अन्य सामान चोरी हुआ है।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...