Shareउत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की 17 पिछड़ी जातियों को एससी यानी अनुसूचित जाति की लिस्ट में शामिल कर लिया है. योगी सरकार ने सभी कलेक्टरों को आदेश दिया है कि इन पिछड़ी जातियों को एससी का सर्टिफिकेट जारी किया जाए. चूंकि अभी यह मामला कोर्ट में चल रहा है लिहाजा यह आदेश अभी अंतरिम है.
Source: NDTV June 29, 2019 13:04 UTC