खास बातें उत्तराखंड में पहाड़ी से मलबा गिरा मलबा गिरने से 8 लोगों की मौत बचाव और राहत कार्य में आ रही परेशानीउत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चंडिकाधार में पहाड़ी से मलबा गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, 'हादसा कल देर रात हुआ जब पहाड़ी से गिरे मलबे के साथ एक भारी बोल्डर एक वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर आ गिरा. हादसा इतना जबरदस्त था कि मलबे के साथ ही वाहन करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरे. इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.' हादसे के समय वाहन सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे थे.
Source: NDTV October 20, 2019 09:45 UTC