भारी भरकम बिल आने से हापुड़ के शमीम परेशान, बोले- कहीं नहीं हो रही सुनवाईसहायक विद्युत अभियंता ने स्वीकारी गलती, कहा- तकनीकी सुधार के बाद ठीक बिल जारी करेंगेDainik Bhaskar Jul 21, 2019, 06:11 AM ISTहापुड़. बिजली विभाग की गलती ने उपभोक्ता को जोर का झटका दिया है। चमरी के शमीम को विभाग ने 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली बिल भेजा है। इतना ही नहीं, विभाग ने बिल अदा नहीं करने पर उनके घर का कनेक्शन तक काट दिया है।शमीम ने बताया कि कोई भी उनकी दलीलों को नहीं सुन रहा। इस राशि को कैसे जमा करेंगे? जब इसके बारे में शिकायत करने गए, तो बताया गया कि जब तक बिल का भुगतान नहीं करते, हमारे घर के बिजली कनेक्शन को फिर से शुरू नहीं करेंगे। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग चाहता है कि वह पूरे हापुड़ के बिल का भुगतान कर दें। शमीम की पत्नी खैरुन निशा कहती हैं कि हम केवल पंखा और लाइट का उपयोग करते हैं। राशि इतनी अधिक कैसे हो सकती है? हम गरीब हैं, इतनी बड़ी राशि का भुगतान कैसे करेंगे।सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने स्वीकार किया कि यह कुछ तकनीकी खराबी के कारण है और इसे ठीक किया जाएगा। अगर पीड़ित उपभोक्ता हमें बिल मुहैया कराते हैं तो हम सिस्टम में तकनीकी सुधार के बाद उन्हें अपडेटेड जारी करेंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। तकनीकी खामियां हैं।
Source: Dainik Bhaskar July 20, 2019 21:54 UTC