उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड को बदमाशों ने मारे चाकू, शोर मचाने पर भागेमहाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी को बदमाशों ने चाकू मारे। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा, वारदात उस समय हुई जब गार्ड घर पर था। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को चाकू मारे। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights सिक्योरिटी गार्ड पर चाकू से हमला वारदात सीसीटीवी में कैद हुए युवक आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिसनईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन: नीलगंगा क्षेत्र बदमाशों ने महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली कंपनी के सुरक्षाकर्मी को चाकू मार दिए थे। बदमाशों ने उसे बात करने के लिए घर से बाहर बुलाया और उसी दौरान एक बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। वारदात का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया था। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।चाकुओं से किया हमला टीआइ तरुण कुरील ने बताया कि मोहित निवासी नीलगंगा महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली निजी कंपनी का कर्मचारी है। रविवार रात को मोहित अपने घर पर था। उसी दौरान एक बाइक पर दीपक कहार, अमन ठाकुर और गोलू माली उसके घर पहुंचे थे। तीनों ने उसे बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया था।
Source: Dainik Jagran November 05, 2024 14:21 UTC