Hindi NewsSportsIranian Wrestler Navid Afkari Death Punishment In Murder Case International Olympic Committee And Donald Trump Shockedईरानी रेसलर को फांसी: नाविद अफ्कारी को सिक्युरिटी गार्ड की हत्या का दोषी पाया गया था, डोनाल्ड ट्रम्प और आईओसी समेत कई संगठनों ने दया की मांग की थी12 घंटे पहलेकॉपी लिंकईरान के नाविद अफ्कारी फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलर थे। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे। -फाइल फोटोनाविद अफ्कारी ने अगस्त 2018 में सरकार विरोधी अभियान में हिस्सा लिया थाइसी दौरान एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या हुई, मामले में नाविद दोषी पाए गए थेईरान के चैम्पियन रेसलर नाविद अफ्कारी (27) को शनिवार सुबह फांसी की सजा दे दी गई। उन्हें 2018 में सरकार विरोधी अभियान में शामिल होने और उसी दौरान एक सिक्युरिटी गार्ड की हत्या के आरोप में दोषी पाया गया था। इस पर इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने हैरानी और दुख जाहिर किया है।नाविद को सदर्न ईरान के शिराज शहर की आदिलाबाद जेल में फांसी दी गई। इस पर आईओसी ने ट्वीट किया, ‘‘हम और रेसलिंग समेत कई फेडरेशनों ने हाल ही में नाविद की जान बचाने के लिए पूरी कोशिश की और ईरानी सरकार से अपील की थी। लेकिन हम सभी अपनी कोशिश में हार गए और लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके।’’ट्रम्प ने भी नाविद को माफ करने की अपील की थीइससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर नाविद को माफ करने की अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि ईरानी नेता नाविद को माफ करके फांसी नहीं देते हैं, तो मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा।’’...To the leaders of Iran, I would greatly appreciate if you would spare this young man’s life, and not execute him. @UFC @DanaWhite @FoxNews https://t.co/NkJb4IsQpt — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 3, 20202018 में हुई थी गार्ड की हत्याईरानी अदालत के मुताबिक, नाविद को एक वॉटर डिपार्टमेंट के गॉर्ड हुसैन टॉर्कमन की हत्या का दोषी पाया गया था। रेसलर और उसके दूसरे साथियों ने 2 अगस्त 2018 को चाकूओं से गोदकर हुसैन की हत्या की थी। वहीं, विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नाविद को प्रताड़ित करने के बाद जबरन जुर्म कुबूल करवाया गया था। उनका कसूर इतना था कि उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।नाविद के 2 भाईयों को भी जेल की सजानाविद फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलर थे। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे। इसी हत्या के मामले में ही उनके भाई वाहिद को 54 और हबीब को 27 साल की सजा सुनाई गई है।
Source: Dainik Bhaskar September 12, 2020 16:39 UTC