ईडी ने रिया और सुशांत के बीच हुई व्हाट्सएप चैट नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंपी, इसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत का जिक्र - Dainik Bhaskar - News Summed Up

ईडी ने रिया और सुशांत के बीच हुई व्हाट्सएप चैट नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंपी, इसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत का जिक्र - Dainik Bhaskar


Hindi NewsLocalMaharashtraRhea Chakraborty | ED Handed Over Whatsapp Chat Between Rhea Chakraborty Sushant Singh Rajput To Narcotics Departmentसुशांत डेथ मिस्ट्री में नया ट्विस्ट: ईडी ने रिया और सुशांत के बीच हुई व्हाट्सएप चैट नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सौंपी, इसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत का जिक्रमुंबई एक दिन पहलेकॉपी लिंकअभिनेत्री रिया और सुशांत दोनों अप्रैल 2019 से एक दूसरे के साथ रहते थे।14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट से बरामद हुआ थासुशांत के पिता ने इस मामले में रिया और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया थासुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स का एंगल भी सामने आ रहा है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का ब्यौरा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) को दे दिया है। एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इस केस की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि सुशांत के साथ रहने वाले कुछ लोग ड्रग्स से जुड़े हुए थे। कुछ का संपर्क ड्रग्स पेडलर से भी था।मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिया ड्रग्स का इस्तेमाल और डीलिंग कर रही थी। इससे पहले ही राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी यह आरोप लगा चुके हैं दुबई के एक ड्रग डीलर ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की थी।BIG DISCLOSURE in Sushant's case: New drug angle emerges after ED shares details of Rhea Chakraborty's WhatsApp chats with CBI & Narcotics Control Bureau. Details by Navika Kumar, Group Editor - Politics, Times Network. | #SSRDeathDisclosure pic.twitter.com/ETlVmNdV8K — TIMES NOW (@TimesNow) August 25, 2020जब्त किए मोबाइल फोन की जांच से हुआ खुलासा10 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया और उनके परिवार के 4 मोबाइल हैंडसेट जब्त कर लिए थे। इनमें दो फोन रिया के हैं और एक-एक उनके पिता और भाई का है। दो आईपेड और एक लैपटॉप भी ईडी ने कब्जे में लिया था। ये सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए थे। दावा किया जा रहा है कि इसी जांच के दौरान ड्रग्स एंगल का खुलासा हुआ है।इस मामले में रिया और उनके भाई के अलावा ईडी अब तक सुशांत के पिता केके सिंह, बहन प्रियंका, मीतू, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोग, फिल्ममेकर रूमी जाफरी, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी, हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।सुशांत के कुक नीरज ने भी ड्रग्स की बात कही थीइससे पहले सुशांत के कुक नीरज सिंह के हवाले से न्यूज चैनल ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अभिनेता के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। उसने यह भी कहा कि सुशांत, रिया मैडम और उनके बाकी दोस्त एक साथ मिलकर पार्टी किया करते थे।पार्टी के दौरान सभी शराब और मारिजुआना सिगरेट पिया करते थे। यह सिगरेट सैमुअल जैकब ही सुशांत के लिए लाते थे। नीरज का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले उसने तीन दिन उनके लिए ड्रग्स के रोल बनाए और 14 जून को जब सुशांत की मौत हो चुकी थी। तब जब उसने वह केस चेक किया था तो उसमें एक भी सिगरेट नहीं थी।


Source: Dainik Bhaskar August 25, 2020 10:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */