ईंट भट्‌ठे के गड्ढे में डूबने से गई जान: मवेशी चराने के लिए घर से डेढ़ किमी दूर गया था नाबालिग, 20 फिट के गड्ढे में डूबने से हुई मौत - News Summed Up

ईंट भट्‌ठे के गड्ढे में डूबने से गई जान: मवेशी चराने के लिए घर से डेढ़ किमी दूर गया था नाबालिग, 20 फिट के गड्ढे में डूबने से हुई मौत


Hindi NewsLocalBiharMinor Boy Died Due To Drowning In Pond; Gaya Bihar Latest Newsईंट भट्‌ठे के गड्ढे में डूबने से गई जान: मवेशी चराने के लिए घर से डेढ़ किमी दूर गया था नाबालिग, 20 फिट के गड्ढे में डूबने से हुई मौतगया 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकचिमनी भट्ठा के पास ग्रामीणों की उमड़ी भीड़।गया जिले के रूपसपुर के पास संचालित ईंट भट्टा के पास से मिट्टी लेने के बाद बने गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोहर बिगहा निवासी बिगन यादव के 14 वर्षीय लड़का इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। इंद्रजीत की मौत की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।बच्चे ने ग्रामीणों को दी जानकारीजानकारी के अनुसार इंद्रजीत एक छोटे बच्चे के साथ मवेशी चराने अपने गांव सोहर विगहा से एक डेढ़ किमी दूर रूपसपुर के बधार में चला गया। मवेशी ( भैंस ) चारा करते हुए मुन्ना ब्रिक्स के बगल में मिट्टी लेने के बाद बने 15-20 फिट पानी भरे गड्ढे में चली गई। जिसे बाहर निकालने के उद्देश्य से इंद्रजीत पानी मे उत्तर गया। लेकिन उसे यह मालूम नही था कि इसमें गहरा गड्ढा है। देखते ही देखते वह पानी के गहराई में डूब गया। इंद्रजीत के साथ आए छोटे बालक को आभास हो गया कि वह पानी मे डूब गया है। जिसके बाद वह शोर मचाते हुए सोहर विगहा गांव पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पूरा गांव घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा और पानी भरे गड्ढे में इंद्रजीत की तलाश शुरू कर दी।मुखिया और सीओ ने की आर्थिक मददघंटो मशक्कत के बाद इंद्रजीत का शव पानी के अंदर से बाहर निकाला गया।घटना की सूचना के बाद पंचानपुर ओपी की पुलिस व टिकारी सीओ आनंद प्रकाश राम दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित परिवार को समझा- बुझाकर शांत कराया गया। घटना स्थल पर पहले से मौजूद खनेटु पंचायत के मुखिया रूबी कुमारी के प्रतिनिधि बंटी कुमार की पहल पर अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बात की और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार सीओ द्वारा एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार रुपया नकद दिया गया।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गयासीओ ने मृतक के आश्रित को आपदा राहत योजना का लाभ दिए जाने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया।इधर राजद के जिला प्रधान सचिव सुभाष यादव ने ईंट भट्ठा संचालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। यादव ने कहा है कि जब खनन विभाग मात्र तीन फिट मिट्टी काटने की अनुमति देता है तो मुन्ना ब्रिक्स के मालिक द्वारा 15-20 फिट मिट्टी का कटाव किसके आदेश से किया गया।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2021 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...