आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हमेशा इस बात को सिद्ध किया है कि अगर कहानी मजबूत हो तो फिल्म छोटी-बड़ी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तभी तो पिछले कुछ समय में उन्होंने विषय आधारित फिल्में की हैं और बॉक्स ऑफिस पर रंग भी जमाया है. फिर वह चाहे 'बरेली की बर्फी', 'शुभ मंगल सावधान', 'अंधाधुन' या फिर 'बधाई हो' क्यों न हो. एक फैन का रिएक्शन आया है कि 'अब ये 'सावधान इंडिया' पर दिखाया जाएगा.' कई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इस कहानी पर आधारित है कि जब एक रूढ़ीवादी परिवार को यह पता चलता है कि उनका बेटा समलैंगिक है तो वे इसे कैसे लेते हैं.
Source: NDTV May 09, 2019 10:52 UTC