जापान (Japan) में जन्मा एक सेब के बराबर वजन वाला बच्चा अब बाहरी दुनिया में पैर रखने के लिए तैयार है. मूलर की नियुक्ति पर ट्रम्प को लगा था कि उनका कार्यकाल समाप्त होने का समय आ गया है: रिपोर्टजन्म के समय बच्चे का वजन मात्र 258 ग्राम था. वे कभी-कभी मां का दूध पिलाने के लिए रुई का इस्तेमाल भी करते थे. करीब सात महीने बाद बच्चे का वजन 13 गुना बढ़ गया और अब वह तीन किलोग्राम का है. मैं खुश हूं कि मैं उसे बड़ा होते देख पा रही हूं.'
Source: NDTV April 19, 2019 08:03 UTC