इस पाक शख्‍स ने खोली इमरान खान और आर्मी की पोल, 90% लोगों को बताया जाहिल - News Summed Up

इस पाक शख्‍स ने खोली इमरान खान और आर्मी की पोल, 90% लोगों को बताया जाहिल


नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। कराची के पूर्व मेयर आरिफ अजाकिया (Arif Ajakia, Ex Mayor Karachi) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मौजूद उनके वीडियो काफी देखे जा रहे हैं। खासतौर पर भारतीय उनके वीडियो काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर मौजूद उनके वीडियोज में पाकिस्‍तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को आईना दिखाने की कोशिश की गई है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके काम की तारीफ की गई है। इतना ही नहीं उन्‍होंने राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (RSS) की भी तारीफ की है। उन्‍होंने दशहरे पर ट्वीट कर सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं भी दी थीं। अपने एक वीडियो में उन्‍होंने आर्मी के उस शख्‍स के नाम का भी खुलासा किया जिसकी वजह से आज इमरान खान प्रधानमंत्री पद है। यह नाम जनरल फैज हामिद का है। कुछ माह पहले ही उन्‍हें इमरान खान ने आईएसआई का डायरेक्‍टर जनरल (Director General ISI) बनाकर उनके काम का इनाम भी दिया था। इमरान खान को प्रधानमंत्री बनवाने में इस शख्‍स की अहम भूमिका रही है।पीएम बनने की राह में है आईएसआईउनका कहना है कि पाकिस्‍तान में आईएसआई एक सियासी जमात है जहां से प्रधानमंत्री बनने की राह गुजरती है। उन्‍होंने अपने वीडियो में आईएसआई और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (Indian Spy Agency RAW) की तुलना करते हुए यहां तक कहा है कि आईएसआई को मिलने और खर्च होने वाले फंड की कोई जानकारी किसी को नहीं होती है। न ही इसकी जानकारी लेने की कोई हिम्‍मत जुटा सकता है। इसकी जवाबदेही किसी को नहीं है। यह सियासी फायदे के लिए बेगुनाहों को हाथों में हथियार देकर उन्‍हें आतंकी बनाती है, फिर अमेरिका से उनके नाम पर डॉलर लेती है और उन्‍हें अमेरिका को सौंप देती है। अफगान युद्ध में भी यही हुआ और अब भी यही होता है। वहीं रॉ की बात करें तो ये न तो किसी सियासत के लिए काम करती है और इसकी जवाबदेही वहां की सरकार और सेना के लिए होती है। रॉ अपने या सियासत के फायदे के लिए काम नहीं करती है जो आईएसआई करती है।ओझड़ी कैंप वाकयाएक वीडियो में उन्‍होंने रावलपिंडी में हुए ओझड़ी कैंप वाकये का भी जिक्र किया है। उनके मुताबिक यहां पर पाकिस्‍तान ने चोरी किए गए अमेरिकी हथियारों को रखा था। लेकिन जब अमेरिका को इसका पता चला तो उसने 1987 में इस कैंप में आग लगवा कर इसको तबाह करवा दिया। इस हादसे में करीब 300 लोग मारे गए थे जिनमें से एक पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम शाहिद खक्‍कान अब्‍बासी के पिता भी थे, जो पूर्व सिनेटर भी रह चुके थे। आईएसआई को पाकिस्‍तान में नंबर वन सियासी जमात का दर्जा हासिल है। एमक्‍यूएम के एक सिनेटर ने इसका जिक्र यूरोपीय पार्लियामेंट में भी किया था।भारत की सराहनाउन्‍होंने अपने वीडियो में भारत के धर्मनिरपेक्ष राष्‍ट्र होने का सराहा है जबकि पाकिस्‍तान को कट्टरपंथी इस्‍लामी राष्‍ट्र की छवि को लेकर कोसा भी है। उनका कहना है कि भारत में जो अल्‍पसंख्‍यक हैं उन्‍हें वहां पर बराबरी का हक मिला हुआ है, जबकि पाकिस्‍तान में गैर मुस्लिमों को कोई हक नहीं है। इतना ही नहीं, उन्‍होंने यहां तक कहा है कि पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों को कई तरह की ज्‍यादतियों से दो-चार होना पड़ता है। पाक सेना और सरकार की सरपरस्‍ती में अल्‍पसंख्‍यकों की महिलाओं और बच्चियों से बदसलूकी की जाती है और उनकी बाद में हत्‍या तक कर दी जाती है।एक बार गरेबां में झांके इमरानइसमें उन्‍होंने कहा है कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गलत ठहराने की कोशिश में लगे हैं उन्‍हें एक बार अपने गरेबां में झांक लेना चाहिए। भारत में जितने हक वहां के अल्‍पसंख्‍यकों को दिए गए हैं इतने तो पाकिस्‍तान में सोचे भी नहीं जा सकते हैं। वहीं मोदी के राज में हिंदुओं को फिर से सिर उठाकर जीने का मौका मिला है। उनके मुताबिक मॉब लिंचिंग की कुछ घटनाओं को न तो भारत सरकार सही बताती है और न ही इसको सभ्‍य समाज में कोई भी सही ठहरा सकता है। लेकिन, इस तरह की घटनाओं से भारत सरकार को गलत नहीं ठहराया जा सकता है।90 फीसद पाकिस्‍तानी जाहिलआरिफ का कहना है कि पाकिस्‍ताान के प्रधानमंत्री दुनियाभर में घूमघूम कर भारत की बु‍राइयां कर रहे हैं, लेकिन उन्‍हें जरा इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि बलूचिस्‍तान के संसाधनों पर कब्‍जे की कोशिश में ये लोग वहां के लोगों का कत्‍लेआम कर रहे हैं। यह उसी सोच पर चल रहे है जो कभी पूर्वी पाकिस्‍तान और आज के बांग्‍लादेश में टिक्का खान की थी। टिक्‍का खान का कहना था कि उन्‍हें जमीन चाहिए बंगाली नहीं, टिक्‍का के राज में हजारों बांग्‍लादेशियों को मौत के घाट उतारा गया। उनका कहना है कि भारत की बदौलत आज बांग्‍लादेश तरक्‍की की राह पर है। उनकी करेंसी हमेसे बेहतर है। उनका एस्‍पोर्ट हमसे बेहतर हालत में है। उनकी क्रिकेट टीम हमसे बेहतर है। लेकिन जब तक वहां पर पाकिस्‍तान आर्मी थी तब तक वो एक पिछड़ा मुल्‍क था, जहां से पैसा बटोरकर पाकिस्‍तान के पंजाब में लाया जाता था। उनके मुताबिक पाक आर्मी ने बांग्‍लादेशियों को रोटी-रोटी के लिए मोहताज कर दिया था। उन्‍‍होंने एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो बलूचिस्‍तान के लोगों के लिए भी नीति बनाएं। उन्‍होंने यहां तक कहा कि पाकिस्‍तान में 90 फीसद लोग जाहिल हैं जो बिना सोचे-समझे ही मौलवियों की बातों पर वाह-वाह करते हैं।पाकिस्‍तान आर्मी का मुनाफापाकिस्‍तान की पोल खोलते हुए उन्‍होंने कहा है कि कराची जैसे शहर में पानी माफिया जबरदस्‍त फल-फूल रहा है। पाइपलाइन के जरिए यदि पानी दिया जाएगा तो मुनाफा कम होगा इसके लिए पानी की सप्‍लाई टैंकरों से की जा रही है। कराची के हर कमर्शियल काम में आर्मी का बाकायदा हिस्‍सा है। उनके मुताबिक पाकिस्‍तान में सिर्फ कराची ही नहीं हर छोटी और बड़ी जगहों का हाल यही है। आरिफ अजाकिया का कहना है कि उनपर भारत समर्थक होने या गद्दार होने का ठप्‍पा लग चुका है, लिहाजा उन्‍हें अब कोई


Source: Dainik Jagran October 09, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */