यहां जानें इस तकनीक की पूरी जानकारी-Farming: आज के समय में देश के किसान खेती-किसानी से कम समय में ही अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि इस आधुनिक समय में खेत में कई तरह की नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो किसान के बजट में भी है. दरअसल, खरबूजे की खेती की जिस तकनीक की हम बात कर रहे हैं, वह पेटा काश्त तकनीक है. ऐसे में आइए खरबूजे की पेटा काश्त तकनीक के बारे में विस्तार से जानते हैं-खरबूजे की खेती में पेटा काश्त तकनीकICAR के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेटा काश्त तकनीक में संरक्षित जल की सीमित उपलब्धता और उच्च मृदा उर्वरता के कारण खरबूजा फसल में किसी भी प्रकार के उर्वरक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. दरअसल, खेत में खरबूजे की बुवाई के ढाई से तीन महीने के बाद ही उसका फल मंडियों में बिकने के लिए तैयार हो जाता है.
Source: Dainik Jagran January 31, 2024 06:22 UTC