इलाज के बहाने पैसा कमाने का फंडा: पीएम फंड से आये वेंटिलेटर दिए किराए पर, उन्हीं से प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मनमाने पैसे - News Summed Up

इलाज के बहाने पैसा कमाने का फंडा: पीएम फंड से आये वेंटिलेटर दिए किराए पर, उन्हीं से प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मनमाने पैसे


Hindi NewsLocalRajasthanBharatpurPrivate Hospitals Earning From Ventilators Rented From PM FundAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपइलाज के बहाने पैसा कमाने का फंडा: पीएम फंड से आये वेंटिलेटर दिए किराए पर, उन्हीं से प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मनमाने पैसेभरतपुर 4 घंटे पहलेकॉपी लिंकजिला अस्पताल में लगे वेंटिंलेटर।भरतपुर में इन दिनों कोरोना महामारी अपने पैर पसारती जा रही है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल रहा। इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जिला आरबीएम अस्प्ताल प्राइवेट अस्पतालों को सुविधा देने में लगा हुआ है।जिला आरबीएम अस्पताल की तरफ से 10 वेंटिलेटर 02 हज़ार रुपये प्रति दिन के हिसाब से एक प्राइवेट अस्पताल को किराए पर दिए हैं और उन्हीं वेंटिलेटर से वही प्राइवेट अस्पताल प्रति दिन 20 से 40 हज़ार या उससे ज्यादा वसूल रहे हैं। इस बारे में जब जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से बात की उनका कहना है कि जिला आरबीएम अस्पताल में इस समय 60 वेंटिलेटर हैं जिसमें से 20 कोरोना वार्ड में लगे हैं और 20 वेंटिलेटर सामान्य मरीजों के लिए ICU वार्ड में लागये हुए हैं। 20 वेंटिलेटर उपयोग में नहीं आ रहे थे क्योंकि अस्पताल में ऑक्सीजन पॉइंट की कमी है।इसलिए सभी प्राइवेट अस्पतालों को बताया गया कि अगर आपको वेंटिलेटर की आवश्यकता है तो वे 60 हज़ार रुपये प्रति माह के हिसाब से वेंटिलेटर किराए पर ले सकते हैं। जिसके बाद एक प्राइवेट अस्पताल को 10 वेंटिलेटर किराए पर दिए गए हैं।वहीं जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर प्रशासन के पास कोई भी ऐसी मशीनरी है जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा तो वह प्राइवेट अस्पताल किराए पर ले सकते हैं क्योंकि कोरोना काल में सबसे अहम काम लोगों की जिंदगी बचाना है। इसके अलावा जिला कलेक्टर का कहना है कि कोरोना काल में प्राइवेट अस्पताल भी लोगों की जान बचाने का काम रहे हैं।अगर वे मरीजों से ज्यादा पैसा वसूल कर रहे हैं तो आज सभी के इलाज का पैसा निश्चित ईयर दिया जाएगा। वेंटिलेटर के मामले को लेकर जब जिला आरबीएम अस्पताल की पीएमओ जिज्ञासा साहनी से बात की तो उनका कहना था कि पीएम केयर फंड से जिला आरबीएम अस्पताल में 40 वेंटिलेटर आये हुए हैं जिसमे से 19 वेंटिलेटर को उपयोग में लिया जा रहा है क्योंकि आरबीएम में ऑक्सीजन पॉइंट की कमी है जिसको देखते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने विधायक फंड से 60 ऑक्सीजन के पॉइंट लगवाने के लिए राशि स्वीकृत की है। जिसका काम 15 से 20 दिनों के अंदर हो जाएगा। जिसके बाद जिला आरबीएम अस्पताल अपनी पूरी वेंटिलेटर की क्षमता को पूरा कर सकेगा।इसके अलावा वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन ज्यादा उपयोग में आती है। इसलिए अस्पताल में वेंटिलेटर का उपयोग कम किया जा रहा है क्योंकि जिला आरबीएम अस्पताल में वेंटिलेटर काम में नहीं लिए जा रहे थे। इसलिए वह किराए पर दे दिए गए। और जब जिला आरबीएम अस्पताल को वेंटिलेटर को जरूरत पड़ेगी तो उन्हें वापस ले लिया जाएगा। फिलहाल जिंदल हॉस्पिटल को कुछ वेंटिलेटर किराए पर दिए है। जिससे 02 हज़ार रुपये प्रति दिन किराया लिया जा रहा है।


Source: Dainik Bhaskar May 09, 2021 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */