इफको ने यूरिया छोड़ अन्य उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम कियानई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इफको ने शुक्रवार को डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य प्रति पैकेट 50 रुपये तक कम कर दिया है। इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने कहा, 'कच्ची सामग्रियों और तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर कमी को देखते हुए हमने डीएपी और सभी जठिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम कर दिया है।'उन्होंने कहा कि इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपये कम कर के 1,250 रुपये कर दिया है। साथ में एनपीके-1 और एपनीके-2 के पैकेट का दाम भी 50-50 रुपये कम करके क्रमश: 1,200 रुपये और 1,210 रुपये कर दिया गया है। एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपये घटाकर 950 रुपये किया गया है।अवस्थी के मुताबिक, जिन कीमतों में बदलाव किए गए हैं उनमें जीएसटी शामिल है। नई कीमतें आज से यानी 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपये यथावत है। इफको ने इससे पहले डीएपी और जटिल उर्वरकों का भाव इस साल जुलाई में कम किया था।Posted By: Niteshअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 11, 2019 10:07 UTC