इन 6 राशियों के लिए अनुकूल रहेगा आज का दिन, वृषभ-सिंह-मकर समेत ये राशियां रहे सतर्क07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि को समर्पित है। कुछ राशियों के लिये यह दिन खास रह सकता है जबकि कुछ राशियों को आज विशेष सावधानी रखने से लाभ मिल सकता है।(फाइल फोटो)Follow UsFollow Us :आज का भविष्य – गुरूवार 07 नवम्बर 2024 : ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों और 9 ग्रहों का वर्णन मिलता है। सभी 12 राशियां इन 9 ग्रहों द्वारा संचालित होती है। प्रत्येक राशि किसी न किसी ग्रह के अधीन होती है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 07 नवम्बर 2024 को गुरूवार का दिन है जो भगवान श्रीहरि और बृहस्पति ग्रह को समर्पित है।गुरूवार के दिन भगवान श्रीहरि की आराधना करने से सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है। साथ ही जीवन से सारी बाधाएं दूर होती है। आइये जानते हैं गुरूवार, 07 नवम्बर का दिन किन-किन राशियों के लिए रहेगा खास और कौन-सी होंगी वो राशियां, जिनको आज रखनी चाहिये विशेष सावधानी-मेष-समय पर मदद न मिलने से आज आपको निराशा होगी। भावुकता में लिये गए फैसले बदलने पड़ सकते हैं, समय के अनुरूप कार्य करे। पुराना कोई कार्य बनने की पूरी संभावना है।वृषभ-आज मित्रों से आपकी कहासुनी हो सकती है और सहकर्मी भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। श्रम करने से अभीष्ट की प्राप्ति होगी। नौकर चाकरों का सहयोग मिलेगा।मिथुन-आज आर्थिक मामलों के लिए आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी पारिवारिक योजना में परिवर्तन हो सकता है। आकस्मिक धनलाभ होगा, नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। निजी कार्यों में खर्च करेंगे।कर्क-आज प्रतियोगी परीक्षा में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें। कोई भाग्यवर्धक समाचार मिलेगा। आत्म विश्वास मनोबल बना रहेगा।सिंह-लेनदेन को लेकर आज आप पर आरोप-प्रत्यारोप लग सकते हैं, सावधान रहें। वाहन चलाने में भी सावधानी रखें। प्रियजनों से विवाद को टालना हितकर होगा। व्यर्थ व्यय भी होगा।कन्या-दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज व्यापार में नये लोग आपके साथ आ सकते हैं, कार्यक्षेत्र में बदलाव भी लाभकारी रहेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा। कोई पुराना कार्य बनेगा जिससे सन्तोष मिलेगा।तुला-आज लेनदेन का कोई मामला सुलझ सकता है जिससे चैन की सांस लेंगे। भौतिक सुख सुविधाओं पर भी खर्च होगा। जोखिम के कार्यों में रूचि रहेगी, किसी मनोकांक्षा की पूर्ति होगी।वृश्चिक-आज अनुभव की कमी से लाभ की कोई योजना हाथ से निकल सकती है। आज अपने खर्च पर कटौती कर परिवार पर खर्च करेंगे। किये गये प्रयासों में लाभ होगा।धनु-आप साझेदारी में कोई कार्य शुरू कर सकते हैं। आपसी बातचीत से मामले सुलझेंगे। भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी। संपत्ति विवाद का समाधान होगा।मकर-युवाओं को कैरियर में बेहतर सफलता मिलेगी। कार्यों में जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। धार्मिक यात्रा का योग है। आज अनावश्यक परिश्रम होगा।कुम्भ-दिन आपके लिए शुभ रहेगा लेकिन अनुशासन की कमी से आपके कार्यस्थल की व्यवस्था बिगड़ सकती है। आज अच्छे अवसर सामने आयेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा तथा मनोनुकूल काम भी बनेगा।मीन-आज कोई पुराना विवाद हल होगा जिससे मानसिक प्रसन्नता रहेगी। लाभ भी होगा लेकिन कम। आपकी तीखी बातों से करीबी नाराज हो सकते हैं, इसलिए वाणी पर कंट्रोल रखें। यात्रा करना सुखद रहेगा।आज जन्म लिये जातक का फल-आज जन्म लिया जातक बुद्धिमान और मिलनसार होगा। इनके स्वाभाव में क्रोध का भाव रहेगा। निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। ये किसी के अधिनस्थ काम करना पसंद नहीं करेंगे, इनका भाग्योदय जन्म स्थान से दूर होगा।व्यापार भविष्य-ज्येष्ठ शुक्ल दशमीं को हस्त नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, कपास, मोती, पुखराज, अलसी, उड़द, घी, तिल, गुड़, खांड़, रूई और कपास में तेजी होगी। वायदा विचार आज 1 बजकर 18 मिनिट से 25 मिनिट के रूख पर व्यापार कर लाभ उठायें। भाग्यांक 3725 है।
Source: NDTV November 06, 2024 18:38 UTC