6 /6 पवित्र नदियों के जल संग्रहण की दिशा का ख्यालज्योतिषशास्त्र के अनुसार घर में यदि पवित्र नदियों के जल का संग्रहण किया जाए तो यह घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसाता है। लेकिन इसमें एक बात का विशेष ध्यान रखना होता है। वह है जल पात्र की दिशा। यानि अगर जल पात्र सही दिशा में न रखा जाए तो यह विपरीत प्रभाव देता है। इसके अलावा ध्यान रखें कि जब भी जल पात्र रखें तो उसकी दिशा ईशान कोण होनी चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आने वाली धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।इन नंबर्स को मानते हैं अशुभ, चीन, जापान और अफगानिस्तान में ऐसी मान्यता
Source: Navbharat Times July 18, 2020 05:26 UTC