इन कारणों से नाग हो गए विषैले, दो टुकड़े हुए जीभ के - News Summed Up

इन कारणों से नाग हो गए विषैले, दो टुकड़े हुए जीभ के


1 /5 कहां से आया सांप के अंदर इतना विष? सांपों को हमारे देश में दैवीय जीव के रूप में पूजा जाता है, वहीं सांपों को लेकर अलग-अलग प्रकार की धार्मिक मान्‍यताएं हैं। माना जाता है कि सर्प की उत्‍पत्ति शिवजी के अंश से हुई थी, इसलिए भोलेबाबा को समर्पित श्रावण मास के कृष्‍ण पक्ष और शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है। सांप को एक ओर जहां नागदेवता के रूप में पूजा जाता है वहीं सांप का विष हम सभी को डराता भी है। सांप अगर किसी को काट ले तो पूरे शरीर में विष फैल जाता है और व्‍यक्ति की मौत हो जाती है। क्‍या आप जानते हैं कि सांप के अंदर इतना विष कहां से आया? इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है। चलिए आपको बताते हैं सांप और उसके विष से जुड़ी ये खास बातें…महाकाल ने नहीं किया माफ, विकास दुबे गिरफ्तार, ऐसी है महाकाल की महिमा


Source: Navbharat Times July 09, 2020 09:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...