इन्फोसिस ने 11 जनवरी को बुलाई बोर्ड की बैठक, बॉयबैक और लाभांश पर होगा विचारनई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस 11 जनवरी को होने जा रही बोर्ड की बैठक में बॉयबैक और विशेष लाभांश के बारे में विचार कर सकती है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया, ‘बोर्ड शेयर बॉयबैक के विकल्प के साथ विशेष लाभांश के मसले पर विचार करेगी।’ 11 जनवरी को ही कंपनी तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी करेगी।पिछले साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये का बॉयबैक किया था। इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये का लाभांश दिया था। लाभांश के मद में कंपनी ने 2600 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।अप्रैल 2018 को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा था, ‘वित्त वर्ष 2019 में भी शेयरधारकों को 10,400 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया जाना है।’ इन्फोसिस का शेयर मंगलवार बीएसई में 0.19 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 669.85 रुपये पर बंद हुआ। हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचसीएल, विप्रो और माइंडट्री ने शेयर बॉय बैक की घोषणा की है।यह भी पढ़ें: मॉनसेंटो को बड़ी राहत, GM कॉटन सीड्स पर पेटेंट के दावे को सुप्रीम कोर्ट ने जायज ठहरायाPosted By: Abhishek Parashar
Source: Dainik Jagran January 08, 2019 13:17 UTC