इतना अटपटा क्यों होता है PAN नंबर? छिपी रहती हैं ये खास जानकारियां - News Summed Up

इतना अटपटा क्यों होता है PAN नंबर? छिपी रहती हैं ये खास जानकारियां


​अल्फा न्यूमैरिक होता है PAN PAN अल्फा न्यूमैरिक नंबर है। इसमें अंग्रेजी के अक्षरों के साथ गणितीय संख्या भी रहती है। PAN के पहले 3 डिजिट हमेशा अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जो आयकर विभाग की AAA से ZZZ तक चल रही सीरीज के हिसाब से अलॉट होते हैं। इसके बाद आती है चौथी डिजिट। यह भी एक अंग्रेजी का अक्षर ही होती है और पैनकार्ड धारक का स्टेटस शो करती है।​किस अक्षर से क्या स्टेटस पैन में चौथे नंबर पर मौजूद किस अक्षर से क्या स्टेटस शो होता है, यह डिटेल इस तरह है- P- एकल व्यक्ति F- फर्म C- कंपनी A- AOP (एसोसिएशन ऑफ पर्सन) T- ट्रस्ट H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडेड फैमिली) B- BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल) L- लोकल J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन G- गवर्नमेंट के लिए होता है​5वीं से लेकर 9वीं डिजिट का सीक्रेट पैन की 5वीं डिजिट भी एक अंग्रेजी अल्फाबेट होता है। यह कार्ड होल्डर के पर्सन होने की स्थिति में उसका सरनेम दर्शाता है। अन्य मामलों में एंटिटी का नाम दर्शाता है। 6ठी से 9वीं डिजिट न्यूमैरिक्स यानी संख्या होती हैं। यह 0001 से 9999 तक चल रही सीरीज के तहत अलॉट होते हैं।​PAN की आखिरी डिजिट PAN की आखिरी डिजिट एक अंग्रेजी अल्फाबेट चेक डिजिट होती है। इसके लिए डिपार्टमेंट एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है। बता दें कि अब पैन कार्ड 10 मिनट में ऑनलाइन बन जाता है और इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होता। इंस्टैंट पैन में आपके पास पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी ई-पैन अप्लाई करने के केवल 10 मिनट के अंदर आ जाती है। ई-पैन, फिजिकल पैन कार्ड जितना ही मान्य है।


Source: Navbharat Times February 25, 2021 11:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */