इकौना में नाले का प्लेट टूटा: प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की, आवागमन में दिक्कत - Ikauna Dehat(Ikauna) News - News Summed Up

इकौना में नाले का प्लेट टूटा: प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की, आवागमन में दिक्कत - Ikauna Dehat(Ikauna) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshShrawastiIkaunadehatDainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar, Latest Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Latest News Drain Plate Broke In Ikonaइकौना में नाले का प्लेट टूटा: प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की, आवागमन में दिक्कतइकौना, श्रावस्ती 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकनाले का प्लेट टूटा।श्रावस्ती जिले के इकौना विकास खंड में कंजड़वा रोड पर इफको खाद बाजार के समीप एक नाले का प्लेट टूट गया है। अज्ञात कारणों से टूटे इस प्लेट को मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है, जिससे नाले का बहाव बाधित हो गया है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह कंजड़वा गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग है। नाले के बंद होने से पानी की निकासी रुक गई है, जिससे बरसात के मौसम में सड़क पर लगातार जलभराव बना रहता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे सड़क पर कीचड़ फैल जाता है और आवागमन मुश्किल हो जाता है।स्कूली छात्राओं, बुजुर्गों और इकौना जाने वाले दैनिक यात्रियों को इस मार्ग पर आवागमन में विशेष कठिनाई होती है। कई बार उन्हें कीचड़ और जलभराव के कारण हल्की चोटें भी लग जाती हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठते हैं।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है। आशीष कुमार, पप्पू, श्रवण कुमार, किशोरी गुप्ता और राम छबीले सहित अन्य ग्रामीणों ने नाले से मिट्टी हटाने और नया प्लेट लगाने की गुहार लगाई है, ताकि पानी का बहाव सुचारु रूप से हो सके और जलभराव की समस्या खत्म हो।


Source: Dainik Bhaskar December 28, 2025 03:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */