इंडोनेशिया जाने की जुगत में था रोहिंग्‍या शरणार्थी, फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार - News Summed Up

इंडोनेशिया जाने की जुगत में था रोहिंग्‍या शरणार्थी, फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार


नई दिल्‍ली, जेएनएन। आइजीआइ एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकता दस्तावेज के साथ एक रोहिंग्‍या शरणार्थी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान मुहम्मद फैजल के रूप में हुई है। वह दिल्ली से मलेशिया जाने की जुगत में था। इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा उसके यात्रा दस्‍तावेजों की जांच से यह खुलासा हुआ। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।पुलिस के मुताबिक मुहम्मद फैजल हवाई यात्रा के लिए मंगलवार रात आइजीआइ एयरपोर्ट पर गया था। उसे मलिंडो एयर लाइन की उड़ान से मलेशिया होते हुए इंडोनेशिया जाना था। यात्रा से पहले इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके दस्तावेज की जांच की। जब उससे इंडोनेशिया जाने का कारण पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। शक पर हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।वहीं, उसके सामान की भी जांच की गई। उसके पास से यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन की ओर से रोहिंग्‍याओं के लिए जारी शरणार्थी प्रमाण-पत्र की कॉपी बरामद हुई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह म्यांमार से भारत आए रोहिंग्‍या शरणार्थियों में से एक है। वह पिछले दिनों म्यांमार से भागकर बांग्लादेश पहुंचा था। वहां से समुद्र के रास्ते मलेशिया गया। पैसा कमाने के बाद मुहम्‍मद फैजल पानी के ही रास्ते बांग्लादेश लौट आया और फिर भारत में दाखिल हो गया था।उसने आगे बताया कि भारत में हैदराबाद के दो एजेंट की मदद से उसने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाया था। बाद में उसी दस्तावेज की सहायता से उसने आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित बांग्लादेश से होते हुए कई बार मलेशिया और आसपास के देशों की यात्रा कर चुका है। इस दौरान उसने भारतीय पासपोर्ट का उपयोग किया था, लेकिन कहीं पकड़ा नहीं गया।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Source: Dainik Jagran May 17, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */