कानपुर (न्यूज रूम)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा कंडक्ट करवाई गई इस परीक्षा में फ्लाइंग कलर्स से पास हुए स्टूडेंट्स के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी। शुक्रवार को जैसे ही उन्होंने हमारी वेबसाइट www.indian intelligencetest.com पर लॉग इन किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना न रहा। यहां ये जानने में उन्हें मदद मिली कि करियर इंट्रेस्ट के लिहाज से किस फील्ड में जाना उनके लिए मुफीद हो सकता है।भविष्य को लेकर स्टूडेंट्स व पेरेंट्स उत्साहितइस सफलता के बाद आईआईटी के रिजल्ट्स से प्रेरणा पाकर अब ये सभी होनहार नई बुलंदियों को हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ चले हैं। उनके पेरेंट्स की भी खुशियां फूले नहीं समा रही हैं। स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के साथ ही उनके टीचर्स भी इस परफॉर्मेंस से उत्साहित हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए आशान्वित हैं।National News inextlive from India News Desk
Source: Dainik Jagran January 16, 2022 05:31 UTC