इंडिगो एयरलाइन के प्रमोटर राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल में मतभेद की रिपोर्ट पर सीईओ रॉन्जॉय दत्ता ने कर्मचारियों को ईमेल भेजा है। दत्ता का कहना है कि एयरलाइन की ग्रोथ स्ट्रैटजी में कोई बदलाव नहीं है। इसे लागू करने में प्रबंधन को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का पूरा समर्थन है।दत्ता ने कर्मचारियों से कहा "मुझे भरोसा है कि हमारे प्रमोटर राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच कथित मतभेद की मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में आप सभी सजग हैं।"कुछ मीडिया रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया कि भाटिया और गंगवाल के बीच मतभेद हैं। विवाद सुलझाने के लिए दोनों कानूनी फर्मों को मदद ले रहे हैं। भाटिया के पास इंडिगो के करीब 38% और गंगवाल के पास करीब 37% शेयर हैं।
Source: Dainik Bhaskar May 16, 2019 09:59 UTC