इंटरनेट बैंकिंग: IMPS, NEFT, RTGS से भेज रहे हैं पैसे, पहले जुटा लें ये सारी डिटेल - News Summed Up

इंटरनेट बैंकिंग: IMPS, NEFT, RTGS से भेज रहे हैं पैसे, पहले जुटा लें ये सारी डिटेल


IMPS के मामले में अगर पहले बेनिफीशियरी ऐड करना है तो ऐसा करने के बाद 4 घंटे बाद पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे। साथ ही एक दिन में एक ही बेनिफीशियरी ऐड कर सकते हैं।​नोट कर लें ये प्वॉइंटNEFT के जरिए ट्रांसफर किए जाने वाले फंड के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। RTGS और IMPS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। RTGS के जरिए एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता, वहीं मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है। IMPS के जरिए एक दिन में 2 लाख रुपये तक का अमाउंट रियल टाइम में ट्रांसफर किया जा सकता है।


Source: Navbharat Times February 25, 2021 08:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */