IMPS के मामले में अगर पहले बेनिफीशियरी ऐड करना है तो ऐसा करने के बाद 4 घंटे बाद पैसे ट्रांसफर हो सकेंगे। साथ ही एक दिन में एक ही बेनिफीशियरी ऐड कर सकते हैं।नोट कर लें ये प्वॉइंटNEFT के जरिए ट्रांसफर किए जाने वाले फंड के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं है, वहीं मैक्सिमम लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। RTGS और IMPS के जरिए तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। RTGS के जरिए एक बार में 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता, वहीं मैक्सिमम अमाउंट की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है। IMPS के जरिए एक दिन में 2 लाख रुपये तक का अमाउंट रियल टाइम में ट्रांसफर किया जा सकता है।
Source: Navbharat Times February 25, 2021 08:14 UTC