इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट व वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगहनई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका की टीम के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का एलान कर दिया गया है। टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी अब दिनेश चंडीमल करेंगे वहीं वनडे की कप्तानी से हटाए गए ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे टीम का वो हिस्सा नहीं हैं।वनडे टीम में मैथ्यूज की जगह सदीरा समाराविक्रमा को शामिल किया गया है। सदीरा ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें ये मौका मिला है। वनडे टीम में सुरंगा लकमल और कुसल मेंडिस भी नहीं हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जा जिसका खमियाजा इन्हें भुगतना पड़ा। एशिया कप में श्रीलंका की टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी और इसके बाद टीम के कप्तान मैथ्यूज को अपना पद छोड़ना पड़ा था। चोट से काफी समय से टीम से बाहर चल रहे नुवान प्रदीप की वनडे टीम में और चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन की वनडे व टेस्ट टीम में वापसी हुई है।टेस्ट टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा को एक बार फिर मौका मिला है, सिल्वा ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था। इसके अलावा लहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद ही वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।श्रीलंका की टेस्ट टीम-दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, रोशेन सिल्वा, धनंजय डी सिल्वा, दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ, मलिंदा पुष्पाकुमारा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल, कसुन रजीथा, निरोशन डिकवेला, लहिरू कुमारा, लक्षण संदाकन, कुसल मेंडिस।श्रीलंका की वनडे टीम-दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, सदीरा समरव्रिकमा, अकीला धनंजय, दुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, कसुन रजीथा, कुसल परेरा।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंPosted By: Sanjay Savern
Source: Dainik Jagran September 27, 2018 13:49 UTC