इंग्लैंड की दो महिला क्रिकेटर्स ने की सगाई, क्रिकेट बोर्ड ने बधाई देकर किया खुलासानई दिल्ली, जेएनएन। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने आपस में सगाई कर ली है। इंग्लैंड की टीम के लिए खेलने वाली नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने एक दूसरे के रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए सगाई करने का फैसला लिया। इन दोनों इंग्लिश क्रिकेटर के रिश्ते में बंधने से बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों रिश्ते में बंधने की लिस्ट में एक और जोड़े का नाम शामिल हो गया है। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट के बाद अब इंग्लैंड टीम की दो खिलाड़ी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया।नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पेज पर अपनी सगाई की खबर से फैंस को अवगत कराया।नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट ने अपने रिश्ते में बंधने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, हमारे मैग्जीन और वाइन पार्टी का स्वागत करें। मिस्टर एंड मिसेज ब्राइड्समेडइंग्लैंड क्रिकेट ने अपनी इस दोनों खिलाड़ियों के इस फैसले से काफी खुश हैं। बोर्ड ने नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट को उनके इस फैसले पर बधाई दी है। बोर्ड ने ट्वीटर पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट को बधाई, इन दोनों ने अपने सगाई की घोषणा कर दी है।Posted By: Viplove Kumarअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 12, 2019 08:48 UTC