आस्था / महाराष्ट्र का खंडोबा मंदिर, यहां श्रद्धालु ने दांत से उठाई 42 किलो वजनी तलवार - News Summed Up

आस्था / महाराष्ट्र का खंडोबा मंदिर, यहां श्रद्धालु ने दांत से उठाई 42 किलो वजनी तलवार


पुणे के पास खंडोबा मंदिर में हर साल दशहरा पर 42 किलो की तलवार उठाने की प्रतिस्पर्धा खास होती हैइस बार एक श्रद्धालु ने एक व्यक्ति को पीठ पर बैठाकर तलवार उठाईDainik Bhaskar Oct 11, 2019, 09:07 AM ISTपुणे. महाराष्ट्र में पुणे से 51 किमी दूर है जेजुरी। यह जगह अपने खंडोबा मंदिर के लिए दुनिया भर में मशहूर है। यहां हर साल दशहरे पर होने वाले हल्दी उत्सव को मनाने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस दौरान हल्दी से पूरा मंदिर सोने की तरह चमक उठता है। इसके अलावा, यहां 42 किलो की तलवार उठाने की प्रतिस्पर्धा खास होती है, क्योंकि श्रद्धालु इसे अपने दांतों से उठाते हैं। इस साल एक श्रद्धालु ने एक व्यक्ति को पीठ पर बैठाकर 42 किलो वजनी तलवार उठाई।खंडोबा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि पृथ्वी पर मल्ल और मणि राक्षस के अत्याचार बढ़ने के बाद उन्हें खत्म करने भगवान शिव ने मार्तंड भैरव का अवतार लिया था। यह मंदिर एक छोटी-सी पहाड़ी पर है। यहां पहुंचने के लिए भक्तों को करीब 200 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 03:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */