Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurAnti corruption Bureau's Major Action In Udaipur, Search Operation Going On 5 Locations Of Electrical Department Engineer In Disproportionate Assets CaseAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपआय से ज्यादा संपत्ति मामला: ACB ने बिजली विभाग के इंजीनियर के 5 ठिकानों पर रेड की, 6 फार्म हाउस समेत अन्य संपत्तियों के कागजात मिलेउदयपुर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकACB की टीम ने इंजीनियर गिरीश जोशी के उदयपुर समेत नाथद्वारा, राजसमंद और प्रतापगढ़ में बने ठिकानों पर एक साथ रेड की।उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के पांच ठिकानों पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ACB की टीम ने इंजीनियर गिरीश जोशी के उदयपुर समेत नाथद्वारा, राजसमंद और प्रतापगढ़ में बने ठिकानों पर एक साथ रेड की। यहां से 6 फार्म हाउस के साथ ही कुछ अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। साथ ही 18 बैंक खातों की भी ACB की टीम जांच कर रही है।ACB की टीम ने गिरीश कुमार जोशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच की थी। जिसमें शुरुआती जांच में पता चला कि गिरीश कुमार जोशी लगभग 8 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने जोशी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
Source: Dainik Bhaskar November 20, 2020 08:37 UTC