आयुष्मान खुराना ने लिखी शायरी, जिस अखबार में आज मेरा नाम है, कल उसमें वड़ा पाव परोसा जाएगा- फैन्स ने यूं ली चुटकी - News Summed Up

आयुष्मान खुराना ने लिखी शायरी, जिस अखबार में आज मेरा नाम है, कल उसमें वड़ा पाव परोसा जाएगा- फैन्स ने यूं ली चुटकी


वे एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक में माहिर हैं और अब आयुष्मान खुराना शायर (Ayushmann Khurrana Poet) भी बन गए हैं. आयुष्मान खान (Ayushmann Khurrana) की इस शायरी को पढ़ते ही उनके फैन्स ने जमकर चुटकी लेनी शुरू कर दी. आयुष्मान खुराना की शायरी में भी उतनी गहराई है, जितनी उनकी एक्टिंग में. एक फैन ने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को नाना पाटेकर का 'क्रांतिवीर' का डायलॉग ही याद करवा दिया. जबकि 2017 में आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था.


Source: NDTV January 09, 2019 06:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */