कैथल। कैथल के श्री ग्यारह रुद्री मंदिर के सामने दिनदहाड़े 35 वर्षीय फोर ह्वीलर चालक की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में आरोपी कोई बाहर का नहीं बल्कि मृतक का सगा भाई है, जिसने गांव के युवकों को 12 हजार रुपए देखकर मर्डर करवाया। इसका खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।डीएसपी कैथल कुलभूषण व सीआईए-टू इंचार्ज सत्यवान जांगड़ा ने बताया कि नरड़ गांव के मृतक सुनील का छोटा भाई अशोक उससे बात-बात पर झगड़ा करता था। वह अकसर उससे रंजिश पाले रखता था। वहीं पड़ोस में रहने वाला युवक गुरमेल भी सुनील से रंजिश रखता था। दोनों ने उसे मारने की साजिश रची और गांव के विक्की को 12 हजार रुपए में हत्या करने के लिए तैयार कर लिया।विक्की ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और सुनील की रैकी कर उसके साथ श्री ग्यारह रुद्री मंदिर के पास पहुंच गए। यहां वारदात से पहले आरोपियों ने उसकी गाड़ी के सामने बाइक लगा दी फिर गाड़ी से बाहर खींचकर डंडों व बिंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने डंडों से सिर में कई वार किए।एक बदमाश ने पेट के साइड में बर्फ तोड़ने वाला सुआ मार दिया जिससे सुनील वहीं गिर पड़ा। इसके बाद भी बदमाश मारपीट करते रहे। कॉलेज के युवकों ने सुनील को उसी की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब बदमाश सुनील को पीट रहे थे वहां भीड़ मौजूद थी लेकिन कोई भी बचाने नहीं आया।
Source: Dainik Bhaskar June 03, 2019 11:48 UTC