आपके चौकीदार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर सरकार सौ पैसे भेजे तो पूरे के पूरे गरीबों पर खर्च हों : पीएम मोदी - News Summed Up

आपके चौकीदार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर सरकार सौ पैसे भेजे तो पूरे के पूरे गरीबों पर खर्च हों : पीएम मोदी


खास बातें ओडिशा के संभलपुर में मोदी की रैली विपक्ष पर साधा निशाना गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियांओडिशा के संभलपुर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सरकार के पैसे की नहीं है, कमी इस बात की है कि उन पैसे के सही इस्तेमाल की. पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं वह आप तक पहुंचे है या नहीं. उन्होंने वहां आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके चौकीदार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अगर सरकार सौ पैसे भेजे तो पूरे देश के गरीबों पर खर्च हों. उन्होंने कहा कि यह पहले की भ्रष्ट और कमजोर सरकारों का ही परिणाम है आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी संपन्न ओडिशा की जनता गरीब ही रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनकी प्राथमिकता सिर्फ पीसी की रही हो, कट की रही हो, मलाई खाने की रही हो, उनको आपकी चिंता कैसे होगी?


Source: NDTV April 16, 2019 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...