आपका पैसा बर्बाद कर रही हैं ये 5 सरकारी कंपनियां - News Summed Up

आपका पैसा बर्बाद कर रही हैं ये 5 सरकारी कंपनियां


भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में सबसे ज्यादा घाटे वाली सरकारी कंपनियों की सूची में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पहले स्थान पर है। बिजनस टुडे के मुताबिक संचार एवं आईटी मंत्रालय के तहत इस मिनीरत्न कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में 8738.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सरकारी कंपनियों को उस साल हुए कुल घाटे में बीएसएनएल की हिस्सेदारी 25.57 फीसदी थी। इससे पहले 2016-17 में कंपनी का घाटा 4793.2 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4859.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।एयर इंडिया (Air India) सरकार एयर इंडिया को बेचने जा रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में इस सरकारी एयरलाइन कंपनी को 5225.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जो उस साल सरकारी कंपनियों के कुल घाटे का 17.07 फीसदी था। इससे पहले 2016-17 में कंपनी को 4136.2 करोड़ रुपये और 2015-16 में 3835.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस कंपनी को पटरी पर लाने के लिए सरकार इसे लगातार पैकेज दे रही है लेकिन अब उसने इसे बेचने की तैयारी कर ली है।महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) सबसे ज्यादा घाटे वाली सरकारी कंपनियों की सूची में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) तीसरे नंबर पर है। संचार एवं आईटी मंत्रालय के तहत इस नवरत्न कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में 2973.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यह उस साल सरकारी कंपनियों के कुल घाटे का 9.51 फीसदी था। इससे पहले 2016-17 में कंपनी को 2945.5 करोड़ रुपये और 2015-16 में 2755.76 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।हिंदुस्तान फोटो फिल्म्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (HPF) भारी उद्योग विभाग के तहत मिनीरत्न पीएसयू हिंदुस्तान फोटो फिल्म्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (HPF) इस सूची में चौथे स्थान पर है। कंपनी को वित्त वर्ष 2017-18 में 2901.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यह उस साल सरकारी कंपनियों को हुए कुल घाटे का 9.33 फीसदी है। कंपनी को 2016-17 में 2910.2 करोड़ रुपये और 2015-16 में 2484.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।


Source: Navbharat Times February 25, 2021 05:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */