आधार: UIDAI ने हैदराबाद में 127 लोगों को नोटिस जारी किया, कहा इसका नागरिकता से संबंध नहीं - News Summed Up

आधार: UIDAI ने हैदराबाद में 127 लोगों को नोटिस जारी किया, कहा इसका नागरिकता से संबंध नहीं


UIDAI ने मंगलवार को कहा कि उसके हैदराबाद कार्यालय ने कथित तौर पर गलत तरीका अपनाकर आधार नंबर प्राप्त करने के लिए 127 लोगों को नोटिस भेजे हैं, हालांकि यह जोड़ा कि इसका नागरिकता से कोई संबंध नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पुलिस से रिपोर्ट मिलने के बाद नोटिस जारी किए. AADHAAR से नहीं जुड़े होने पर 31 मार्च के बाद निष्क्रिय हो जाएगा PANबयान में कहा गया कि आधार नागरिकता का दस्तावेज नहीं है और आधार अधिनियम के तहत यूआईडीएआई को यह सुनिश्चित करना होता है कि आधार के लिए आवेदन करने से पहले कोई व्यक्ति भारत में कम से कम 182 दिनों से रह रहा है. उच्चतम न्यायालय ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में यूआईडीएआई को अवैध प्रवासियों को आधार नहीं जारी करने का निर्देश दिया था. Video: एक देश एक पहचान पत्र की तैयारी


Source: NDTV February 18, 2020 18:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */