Shareपुलवामा हमले में अपनी आंखों के सामने अपने साथियों के खोने वाले सीआरपीएफ जवानों से एनडीटीवी ने खास बातचीत की. एनडीटीवी से खास बातचीत में उस काफिले में शामिल एक जवान ने बताया कि हमारे आंखों के सामने हमनें अपने दोस्तों को खोया है. धमाका इतना बड़ा था कि हमें कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. धमाके की वजह से काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों के भी शीशे टूट गए थे.
Source: NDTV February 17, 2019 16:07 UTC