आज से धनबाद होकर सिकंदराबाद-छपरा के बीच स्पेशल ट्रेनआंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देख रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। रविवार से सिकंदराबाद से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में छपरा से सिकंदराबाद के लिए आठ जून से इस ट्रेन को चलाने का एलान किया गया है।जागरण संवाददाता, धनबाद : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देख रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। रविवार से सिकंदराबाद से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में छपरा से सिकंदराबाद के लिए आठ जून से इस ट्रेन को चलाने का एलान किया गया है। छह जून से सिकंदराबाद से छपरा जानेवाली ट्रेन में टिकटों की बुकिग शुरू हो चुकी है। पहले दिन सेकेंड सीटिग और स्लीपर में वेटिग है। 13, 20 और 27 जून को सेकेंड सीटिग से थर्ड एसी तक पर्याप्त सीटें खाली हैं। इस ट्रेन के चलने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पहुंचना भी आसान होगा। साथ ही धनबाद से पटना के लिए दिन में चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी।छपरा से चलने वाली ट्रेन में रविवार से बुकिग शुरू होने की संभावना है। इससे पहले चार जून से सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए भी स्पेशल ट्रेन चल रही है। रक्सौल से सिकंदराबाद सात जून से चलेगी। कब-कब चलेगी- सिकंदराबाद से छह, 13, 20 और 27 जून को चलेगी।- छपरा से आठ, 15, 22 और 29 जून को चलेगी। इन स्टेशनों पर होगा ठहरावपटना, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंडिया, नागपुर, मंचेरियल व काजीपेट। 07051 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल सिकंदराबाद - रात 9:35बोकारो - रात 1:40धनबाद - अलसुबह 3:50जसीडीह - सुबह 6:47पटना - दिन 11:45छपरा - दोपहर 3:25 07052 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशलछपरा - रात 11:30पटना - रात 2:25जसीडीह - सुबह 7:45धनबाद - दिन 10:55बोकारो - दोपहर 12:15रांची - दोपहर 2:38सिकंदराबाद - शाम 4:30शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran June 06, 2021 00:56 UTC